मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विश्राम गृह लच्छीवाला में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान कहा कि वन विभाग से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए दूरस्थ इलाकों में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे। कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं का निदान पूरी पारदर्शिता के साथ कर रही है और प्रदेश में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि हर्रावाला में अस्पताल, रानीपोखरी में लॉ यूनिवर्सिटी से लेकर क्षेत्र में विभिन्न पुलों का स्वीकृत किया जाना है। जनता मिलन कार्यक्रम में 158 लोगों ने समस्याओं का पंजीकरण कराया। इस दौरान 38 लाथार्थियों को मानव, पशु और फसल क्षति के चेक प्रदान किए गए।
शुक्रवार को प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आगमन से पूर्व जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान दूधली के नवीन चंद ने गांव में गुलदार आने, सिमलास प्रधान पूजा पाल ने जंगली जानवरों के नुकसान, हर्रावाला के संजय सिंह चौहान ने शिव मंदिर के पास नाले की समस्या, बडासी प्रधान नितिन रावत ने हाथियों द्वारा फसल के लिए उचित मुआवजे की मांग, दूधली के ललित पंत ने ग्रीष्म काल में वनाग्नि की रोकथाम के लिए और रिवर ट्रेनिंग के तहत सुसवा नदी से मलबा निकालने, जीवनवाला प्रधान परमजीत कौर ने जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए दीवार, बीडीसी राजेंद्र तडियाल ने राजाजी टाईगर पार्क से सटे आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार की मांग, ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल ने छिद्दरवाला,चकजोगीवाला और साहबनगर में वन विभाग के अंतर्गत आनेवाली सड़कों के निर्माण की मांग की। लच्छीवाला के विशाल थापा ने लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों के लिए जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग, सुशील जायसवाल ने नगर में बंदरों के उत्पात की समस्या रखी। संगीता डोभाल ने चैकडेम,कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने वनग्रामों में रहने वालों को मालिकाना हक देने की मांग की। छिदरवाला प्रधान कमलजीत कौर ने जंगलात रोड़ को पक्का करने की मांग की। जनता मिलन में वन पंचायत सलाहकार परिषद उपाध्यक्ष करन बोहरा, वन संरक्षक गढ़वाल, जीएस पांडे, प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान आदि ने समस्याओं के निदान में सहयोग किया।
जनता मिलन कार्यक्रम यह रहे उपस्थित
मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के भाई और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र रावत, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार, वन पंचायत सलाहकार परिषद उपाध्यक्ष करन बोरा,अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष खेम सिंह पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डबल सिंह भण्डारी, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, विक्रम नेगी, वन विभाग के जीबी मर्तोलिया,कहकशां नसीम, वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल,बडकोट रेंजर डॉ. उदयनंद गौड, गमाल सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सैनी, भाजपा नगर अध्यक्ष विनय कंडवाल, अशोक राज पंवार, पंकज शर्मा, संपूर्ण रावत, दीवान सिंह रावत, प्रदीप नेगी,अनीता अग्रवाल, उषा कोठारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे थे।